विशाल बैतुले का जन्म मध्यप्रेदश के विदिशा शहर में 18 अगस्त 1987 में हुआ, मूलतः महाराष्ट्रियन (मराठी) सैनिक(आर्मी) परिवार में जन्मे विशाल बैतुले जी के दादा जी स्वर्गीय त्र्यंबकराव बैतुले भारतीय सेना(आर्मी) से सेवा निवृत होकर मध्यप्रदेश के विदिशा मे कृषि विभाग ग्राम सेव्क्नियुक्त हुये| संघ (RSS) परिवार से जुड़े होने के कारण यहाँ भी राष्ट्र कार्य में समय देने लगे इसी विचार धारा से प्रेरित होकर विशाल बैतुले के पिता स्वर्गीय श्री अशोक बैतुले भी संघ (RSS)के संपर्क में आये और संपूर्ण जीवन संघ (RSS) व भाजपा से जुड़े रहे जीवन काल के विगत 50वर्षो में अनेको पदों पर रहकर जिम्मेदारियों को सँभाला |
स्वर्गीय श्री अशोक बैतुले 1975 में जनसंघ के संपर्क में आये यही से उनकी राजनेतिक यात्रा प्रांरभ हुई नगर कार्यालयमंत्री, युवा मोर्चा के नगर महामंत्री, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिला कार्यालयमंत्री, युवा मोर्चा के जिला मंत्री, भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य, जिला कार्यालय मंत्री भाजपा, जिला संबाददाता संपर्क प्रमुख (2 बार), जिला प्रतिनिधि, दूरसंचार विभाग में सदस्य, ओर अनेक समाजिक संगठनो के पदों पर रहे
एक समाजसेवी व राजनैतिक परिवार में जन्म लेने वाले विशाल बैतुले 14 बर्ष की आयु में ही अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संपर्क में आये ओर यही से अपनी सामाजिक व राजनैतिक यात्रा आरंभ की वे छात्र राजनीती के पड़ाव को बढ़ी ही सफलता व् जिम्मेदारी पूर्वक पार की तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी से जुड़े, भाजपा से जुडकर सक्रिय राजनीती में अपने परिवार संगठन की विचारधारा को लेकर जनसेवा के कार्य में लग गए | वे लोगो के बीच उनके सुख दुःख के साथी बने, उनका लक्ष्य अंतिंम पंक्ति के तक के व्यक्ति की सेवा करना है | व अपने दादा श्री स्वर्गीय त्र्यंबकरब बैतुले पिता स्वर्गीय अशोक बैतुले के विचारो को अपने जीवन में चरितार्थ करते हे सेवा ओर समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहते हे
राजेतिक जिम्मेदारिय
2021 से जिला मंत्री भाजपा
बूथ विस्तारक योजना के जिला नियंत्रक
शिक्षा Master of Arts
भाई विपिन कुमार बैतुले
राजनैतिक जिम्मेदारिया…..और पढ़ें
सोशल