विशाल बैतुले का जन्म मध्यप्रेदश के विदिशा शहर में 18  अगस्त 1987 में हुआ, मूलतः महाराष्ट्रियन (मराठी) सैनिक परिवार में जन्मे विशाल बैतुले जी के दादा जी स्वर्गीय त्र्यंबकराव बैतुले सेना से सेवा निवृत होकर मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में आ बसे | संघ परिवार से जुड़े होने के कारण यहाँ भी राष्ट्र कार्य में समय देने लगे इसी विचार धारा से प्रेरित होकर विशाल बैतुले के पिता श्री अशोक बैतुले भी संघ के संपर्क में आये और संपूर्ण जीवन संघ और भाजपा से जुड़े रहे भाजपा में विगत 45 वर्षो में अनेको पदों पर रहकर जिम्मेदारियों को सँभाला |

एक राजनैतिक परिवार से संबंध रखने वाले विशाल बैतुले 14 बर्ष की आयु में ही अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संपर्क में आकर अपनी राजनैतिक यात्रा आरंभ की वे छात्र राजनीती के पड़ाव को बढ़ी ही सफलता व् जिम्मेदारी पूर्वक पूरा कर तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी से जुड़े, भाजपा से जुडकर सक्रिय राजनीती में अपने परिवार संगठन की विचारधारा को लेकर जनसेवा के कार्य में लग गए | वे लोगो के बीच उनके सुख दुःख के साथी बने, उनका लक्ष्य अंतिंम पंक्ति के तक के व्यक्ति की सेवा करना है |

राजनैतिक जिम्मेदारिया

सन 2002 से 2011 तक अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के संपर्क में रहकर छात्र राजनीती की
2003 में स्कुल अध्यक्ष
2004 में तहसील संयोजक
2005 में पुनः तहसील संयोजक
2006 में जिला संयोजक
2007 में पुनः जिला संयोजक
2008 में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य
2009 में पुनः प्रदेश कार्यकारणी सदस्य
2010 में विभाग संयोजक
आदि जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठां के साथ निभाया

विशेष:-

आन्दोलन धरना प्रदर्शन वर्ग अधिवेशन जैसे कार्यक्रमों की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयों का निर्वहन किया
छात्र राजनीती के पश्चात सन 2011 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े
2011 में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विदिशा
2013 में पुनः युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विदिशा
2015 में भाजपा के जिला कार्यलय प्रभारी
2017 में भाजपा के जिला सह कार्यालय मंत्री
2018 में भाजपा के जिला कार्यालय मंत्रि के पद पर निरंतर हे

विशेष:-

2011 में दिल्ली संसद के घेराव आंदलन के जिला प्रभारी
2014 विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार प्रभारी

2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार प्रभारी
2015 विधानसभा उप चुनाव कार्यालय प्रभारी एवं कॉल सेंटर प्रभारी
2015 नगरपालिका चुनाव के कार्यालय प्रभारी
2018 विधानसभा चुनाव के कार्यालय प्रभारी
2019 लोकसभा कार्यालय प्रभारी एवं कॉल सेंटर प्रभारी
2014 भाजपा संघठन चुनाव में वार्ड निर्वाचन अधिकारी
2016 भाजपा प्रशिक्षण वर्ग का सह व्यवस्था प्रमुख
2017 स्वर्गीय विदेशमंत्रि आदरणीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी का सांसद प्रतिनिधि
2019 भाजपा के प्राथमिक सदस्यता प्रभारी
2019 भाजपा के सक्रीय सदस्यता प्रभारी
2019 भाजपा संघठन चुनाव नियंत्रक
2019 भाजपा मंडल निर्वाचन अधिकारी
2020 भाजपा आजीवन सहयोगनिधि सहप्रभारी

संगठनात्मक प्रशिक्षण-

आरएसएस :-

1 प्राथिमक शिविर
३ शीत शिविर
2 महाविद्यालयीन शिविर
4 प्रवुध वर्ग

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद :-

4 राष्ट्रिय अधिवेशन
7 प्रांतीय अधिवेशन
5 प्रांतीय अभ्यास वर्ग